किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना ‘सजनी’ हुआ रिलीज

‘सजनी’ गाने में बहुत ही खूबसूरत मेलोडी है, जो आपके दिल को गहराइयों तक छू लेने के लिए काफी है। इसके बोल भी इतने प्यारे और सटीक हैं कि प्यार के मतलब को एक अनोखे अंदाज में बयां करते हैं।

जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था, वह आ गया है। जी हां, किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दूसरा गाना ‘सजनी’ रिलीज हो गया है। जैसाकि गाने के बोल से ही लग रहा है कि ये साजन की तरफ से अपनी सजनी के प्यार को बखूबी बयां करता है। इसके बोल आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। आपके प्यार भरे दिल में और प्यार भरने के लिए यह गाना वाकई खास है।

खूबसूरत मेलोडी है गाने में
‘सजनी’ गाने में बहुत ही खूबसूरत मेलोडी है, जो आपके दिल को गहराइयों तक छू लेने के लिए काफी है। इसके बोल भी इतने प्यारे और सटीक हैं कि प्यार के मतलब को एक अनोखे अंदाज में बयां करते हैं। एक बार सुनेंगे, तो आपको फ्रेश करने के लिए ये गाना परफेक्ट है। इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। इसका संगीत राम संपत ने दिया है। वहीं, दिव्यनिधि शर्मा ने इसके बोल लिखे हैं।

डाउटवा के बाद इंतजार था
‘लापता लेडीज’ एक कॉमेडी-ड्रामा है। सजनी इसका दूसरा गाना है, जिसमें लव और रोमांस का बेहतरीन मेल देखने को मिला है। वैसे, किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला गाना डाउटवा भी फैंस को पसंद आया था। इसके रिलीज होने के बाद ही सकारात्मक रिव्यूज देखने को मिले। वैसे, जब फिल्म का ट्रेलर आया था, तभी से दर्शकों में इसे लेकर जोश बढ़ गया था। अब दूसरे गाने के रिलीज होने के बाद फैंस के बीच इसका क्रेज और बढ़ गया है।

मजेदार है कहानी
किरण राव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म आमिर खान प्राॅडक्शंस और ज्योति देशपांडे बना रहे हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। इसके डायलाॅग्स को भी उम्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ गई है। इसमें दो महिलाओं के शादी के बाद गायब होने की कहानी है। जिनकी शादी के बाद ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। अब फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पाॅन्स मिलेगा, ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल टीजर, ट्रेलर और गानों से फैंस खुश हैं।

 

Show More
Back to top button