यूपी विधानसभा की जानकारी के लिए मोबाइल एप किया लांच

यूपी विधानसभा की कार्यवाही के लिए अध्यक्ष ने सोमवार को मोबाइल एप लांच किया है। फरवरी के अंत तक इसका डाटा लोड हो जाएगा।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की डिजिटलाइज्ड कार्यवाहियों के लिए इंटेलिजेंट सर्च मोबाइल एप लांच की।

सतीश महाना ने कहा कि दो वर्ष में यूपी विधानसभा में कई नए काम किए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा के कामकाज को लेकर टिप्स दिए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर उन्हें आगे बढ़ाया गया।

विधानसभा ने कई नवाचार किए हैं। उन्होंने बताया फरवरी के अंत तक इस एप में डाटा लोड हो जाएगा।

पहले विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी मिलने में लंबा समय लगता था लेकिन अब 24 घंटे में जानकारी मिल जाती है।

Show More
Back to top button