बड़े मियां छोटे मियां: टाइगर ने फिल्म के सेट से साझा की बीटीएस तस्वीर

टाइगर श्रॉफ ने अक्षय के साथ एक बीटीएस तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को साझा कर टाइगर ने फैंस का उत्साह आसमान तक पहुंचा दिया है।

टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। एक ओर जहां फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हाल ही में टाइगर ने अक्षय के साथ एक बीटीएस तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को साझा कर टाइगर ने फैंस का उत्साह आसमान तक पहुंचा दिया है।

टाइगर ने साझा की बीटीएस तस्वीर
टाइगर श्रॉफ ने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अक्षय के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों अभिनेता बंदूक पकड़े एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है ‘बागी प्लस खिलाड़ी, दो मैन आर्मी।’ टाइगर और अक्षय का यह एक्शन अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये सितारे आएंगे नजर
‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा फरवरी 2023 में की गई। यह फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट और एफजेड फिल्म्स द्वारा समर्थित है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे, जिन्हें हाल ही में ‘सलार पार्ट एक: सीजफायर’ में देखा गया था। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसमें भारत के सैन्यकर्मियों पर हुए आतंकवादी हमले की झलक के दिखाई गई। टीजर में अक्षय, टाइगर के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन की नजर आए।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने फिल्म को निर्मित किया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 2024 पर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले करीब 75 दिन फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

Show More
Back to top button