ईरान में गोलीबारी में नौ पाकिस्तानियों की मौत

ईरान में गोलीबारी में नौ पाकिस्तानियों की मौत

तेहरान, 11 फरवरी (आईएएनएस)। प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने बताया कि रविवार को ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित सिकरान में एक सशस्त्र हमले में नौ पाकिस्तानी नागरिक मारे गए।

मेहर न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के डिप्टी गवर्नर अलीरेज़ा मरहमती के अनुसार, यह घटना तब हुई जब तीन बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान तीन लोग घायल हो गये।

घटना की निंदा करते हुए, मरहमती ने पीड़ितों के परिवारों और पाकिस्तानी लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

ईरानी पुलिस बलों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन बंदूकधारी घटना स्थल से भागने में सफल रहे।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine