शी चिनफिंग और फंग लीयुएं ने अमेरिकी हाई स्कूल के अध्यापकों व छात्रों को वसंत त्योहार का बधाई कार्ड भेजा

शी चिनफिंग और फंग लीयुएं ने अमेरिकी हाई स्कूल के अध्यापकों व छात्रों को वसंत त्योहार का बधाई कार्ड भेजा

बीजिंग, 11 फरवरी (आईएएनएस)। 11 फ़रवरी को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुएं ने अमेरिकी लिनकोल्न हाई स्कूल के अध्यापकों और छात्रों को जवाब में नये वसंत का बधाई कार्ड भेजकर उनको चीनी कृषि पंचाग के ड्रैगन वर्ष के नये वसंत की शुभकामना दी।

चीनी राष्ट्रपति ने उनका चीन आकर घूमने तथा पांच साल में पचास हजार अमेरिकी युवाओं व बालकों के चीन में आकर आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने का स्वागत किया ताकि चीनी व अमेरिकी जनता खासकर युवाओं की मित्रता बढ़ायी जाए।

ध्यान रहे इससे पहले अमेरिकी वाशिंगटन लिनकोल्न हाई स्कूल के अध्यापकों और छात्रों ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग, प्रोफेसर फंग लीयुएं और समग्र चीनी जनता को बधाई कार्ड भेजकर चीनी जनता को नये वसंत की शुभकामनाएं दीं।

सौ से अधिक अध्यापकों और छात्रों ने इस पर हस्ताक्षर किये।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine