ढाका, 8 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने गुरुवार को सीमा शुल्क वापस ले लिया और चावल, चीनी और खजूर पर ड्यूटी कम कर दी और खाद्य तेल पर वैट तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
एक अधिसूचना में, बांग्लादेश के राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड (एनबीआर) ने चावल आयात के लिए 25 प्रतिशत सीमा शुल्क वापस ले लिया और खाद्य तेल पर वैट हटा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसने कच्ची चीनी के आयात के लिए विशिष्ट शुल्क को पहले के 1,500 टका से घटाकर 1,000 टका प्रति टन कर दिया।
इसके अलावा, राजस्व बोर्ड ने रमजान के पवित्र उपवास महीने के दौरान कीमतों को किफायती रखने के प्रयास में खजूर के आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया। रमजान 11 मार्च या उसके आसपास शुरू होने वाला है।
–आईएएनएस
एसकेपी/