दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी मुकाबलों में यूनाइटेड क्लब जीता

दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी मुकाबलों में यूनाइटेड क्लब जीता

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस) दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 के हॉकी टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग का आयोजन श्याम लाल कॉलेज में शुरू हुआ। इसमें दिल्ली हॉकी और दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन की भागीदारी रही।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर रवि नारायण कर ने किया और साथ में दिल्ली हॉकी की जनरल सेक्रेटरी आशा ठाकुर भी मौजूद रहीं l

महिला वर्ग के पहले मैच में यूनाइटेड क्लब ने टाइगर क्लब को 8-0 से हराया। प्रियंका ने दो गोल किए। मानसी, सोनू, शुभम, मुस्कान, दिव्या, जूही ने एक एक गोल किया।

पुरुष वर्ग में जीएस एजुकेशन स्पोर्ट्स अकादमी ने छोटा नागपुर को 6-1 से हराया विजेता टीम की तरफ से गुना शंकर, रोहित, सुनील, रितेश, विकास और रोहित कुमार ने एक-एक गोल किए जबकि छोटा नागपुर की तरफ से एक गोल अशोक ने किया।

पुरुष वर्ग में जामिया और जय भारत अकैडमी के बीच में खेला गया दिन का तीसरा मैच 1-1 से बराबरी पर रहा । जय भारत अकैडमी के बच्चों को अंपायर के फैसले पर आपत्ति होने की वजह से उन्होंने मैच को आगे खेलने से मना कर दिया, जिसकी वजह से इस मैच में जामिया को विजेता घोषित किया गया।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine