'एलियंस' को लेकर आदर्श गौरव ने कहा, रिडले स्कॉट जैसे दिग्गज के साथ काम करना बेहद रोमांचक

'एलियंस' को लेकर आदर्श गौरव ने कहा, रिडले स्कॉट जैसे दिग्गज के साथ काम करना बेहद रोमांचक

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता आदर्श गौरव बहुप्रतीक्षित हॉलीवुड प्रीक्वल सीरीज ‘एलियंस’ की शूटिंग के लिए इन दिनों थाईलैंड में हैं। उन्‍होंने कहा कि वह फिल्म निर्माता रिडले स्कॉट के साथ काम करने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं।

आदर्श गौरव को हिट फ्रेंचाइजी के अपने साथी अभिनेताओं के साथ स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है।

आदर्श ने आईएएनएस को बताया, “रिडले स्कॉट जैसे दिग्गज के साथ काम शुरू करना बहुत रोमांचक है। यहां टीम के बीच स्पष्ट ऊर्जा है और हम सभी 2023 में अपने शेड्यूल के बाद एक साथ वापस आने के लिए उत्सुक हैं।”

उन्‍होंने कहा, “मैं शो पूरा करने के लिए कुछ महीनों के लिए यहां रहूंगा। एलियंस एक फ्रेंचाइजी है और इस प्रीक्वल को दुनिया के सामने लाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता।”

इस रोमांचक यात्रा में आदर्श गौरव के साथ सह-कलाकार सिडनी चैंडलर, एलेक्स लॉथर, सैमुअल ब्लेंकिन और एस्सी डेविस शामिल हैं।

आदर्श ने आगे कहा, “मैं ‘एलियंस’ का हिस्सा बनकर और इतने प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ इस रोमांचक यात्रा पर निकलने को लेकर रोमांचित हूं। नूह हॉले और रिडली स्कॉट जैसे प्रसिद्ध रचनाकारों के साथ काम करने का अवसर वास्तव में सुखद है और मैं इसके लिए उत्सुक हूं।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine