चिली में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या हुई 122

चिली में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या हुई 122

सैंटियागो, 6 फरवरी (आईएएनएस)। चिली सरकार ने सोमवार को कहा कि मध्य चिली के वालपराइसो क्षेत्र में जंगल की आग में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 122 हाे गई है।

दक्षिण अमेरिकी देश की फोरेंसिक एजेंसी, लीगल मेडिकल सर्विस के अनुसार, मृतकों में से केवल 32 की पहचान हो पाई है।

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को लगी आग से वालपराइसो में 11,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि आग की चपेट में गई और तीन से छह हजार घरों को नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने आग पर काबू पाने और क्षेत्र में अतिरिक्त संसाधन पहुंचाने के लिए सैन्य टुकड़ियों को तैनात करने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2010 में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आई सुनामी के बाद चिली में यह सबसे भीषण त्रासदी है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine