मुनव्वर फारुकी ने मन्नारा चोपड़ा को किया रोस्ट, पूनम पांडे को लेकर कहा- 'वह तो अंडरटेकर निकली'


मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी ने एक नए वीडियो में शो की को-कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा को रोस्ट किया।

कॉमेडियन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ एक लाइव सेशन रखा। अपने फॉलोअर्स से बात करते हुए, उन्होंने मन्नारा चोपड़ा को फीमेल कैटेगरी का विनर बताया।

मन्नारा, जो शो में सेकेंड रनरअप थीं, ने ग्रैंड फिनाले के बाद अपने इंस्टाग्राम डिस्क्रिप्शन में उपरोक्त बातें जोड़ी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे हटा दिया।

हालांकि मुनव्वर ने मन्नारा का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा: ”औरा को जानते हो सब लोग? औरा एनआरआई कैटेगरी में विनर था। बस ये ही बताना था मुझे। नावेद जो एनआरआई कैटेगिरी में रनरअप था। वाइफ कैटेगिरी में अंकिता लोखंडे विनर थी, हस्बैंड कैटेगिरी में विक्की भाई।”

औरा ने अपने इंस्टाग्राम बायो को भी अपडेट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “बिग बॉस 17 एनआरआई विनर कैटेगिरी।”

मुनव्वर और मन्नारा के बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन एक्स गर्लफ्रेंड आयशा के आने से दोनों अलग हो गए।

अपने लाइव सेशन में मुनव्वर ने मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर पूनम पांडे की आलोचना की और कहा, “पूनम पांडे जिंदा हैं उसकी खुशी हुई। लेकिन कल के दिन के घोड़े लगा दिए उसने। मैं लाइव आने वाला था पूनम पांडे के चक्कर में मैं लाइव नहीं आया। ऐसे थोड़ी जागरूकता होती है यार।”

उन्होंने आगे कहा, “पूनम पांडे अंडरटेकर निकली।”

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button