20 साल का हुआ Facebook

20 साल का हुआ Facebook

आज जब सोशल मीडिया का नाम लेते हैं तो हमारे सामने कई नाम आते हैं, जिसमें Instagram, वॉट्सऐप का नाम सामने आया है। मगर एक समय ऐसा था जब फेसबुक का ही बोलबाला था। फेसबुक ने लोगों को सोशल मीडिया का एक नया रूप दिखाया है, जिसके बारे में 2004 से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था। फेसबुक को 20 साल पूरे हो गए है। 4 फरवरी 2024 में पहली बार फेसबुक की शुरुआत हुई थी। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इसकी शुरुआत की थी। ये वो दौर था जब लोगों के बीच माईस्पेस और ऑरकुट का चलन था। ऐसे समय में फेसबुक के लॉन्च ने इंटरनेट को पलट कर रख दिया था।

कैसा रहा फेसबुक का सफर

  • फेसबुक शुरुआत 2004 में की गई थी, अब इसने पूरे 20 साल का सफर तय कर लिया है। इस सफर के दौरान कंपनी ने कई उतार चढ़ाव देखें। हालांकि फिर भी अपना दबदबा बनाए रखा।
  • फेसबुक को मार्केट में लॉन्च करते समय The Facebook नाम दिया गया था। ये इस कारण भी खास था क्योंकि इसमें आप फोटो शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों को टैग भी कर सकते थे।
  • इसकी लोकप्रियता लॉन्च के एक महीने में ही सामने आ गई थी, जब एक साल से कम समय में ही कंपनी  ने 10 लाख लोगों को अपने परिवार का हिस्सा बना लिया था।
  • केवल 9 साल के अंदर इसके यूजर्स की संख्या 1000 गुना बढ़ गई। 2012 तक फेसबुक के 1 अरब यूजर्स हो गए ।
  • आपको बता दें कि  ये उन देशों में भी काफी लोकप्रिय रहा, इंटरनेट और कनेक्टिविटी की दृष्टि से पीछे थे।
  • ये सफर काफी खास था क्योंकि इसने इंटरनेट और सोशल मीडिया को नई पहचान दी है। इसके साथ ही ये पहला प्लेटफॉर्म था, जो लोगों को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस दे रहा था।
  • ये आपकी जरूरी जानकारी, आपके खास दिन और आपके दोस्तों से जुड़ी सभी  जानकारियों को आपके लिए याद रखने के साथ-साथ आपको इनके बारे  में सूचित भी करता है।
  • हालांकि बाद में ये एक अहम मुद्दा हो गया क्योंकि ये आपकी अहम जानकारी और निजता को प्रभावित करता है।

कनेक्शन के लिए बेहतरीन जरिया

  • फेसबुक के आने के बाद लोगोंं से जुड़ना और नए लोगों से बातचीत करना काफी आसान हो गया था। आप किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे बात कर सकते हैं।
  • इसके अलावा फेसबुक ने आपको फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ अपने दोस्तों को टैग करने का भी विकल्प दिया था, जो उस समय युवाओं के लिए एक अहम और जबरदस्त बदलाव था।
  • ये ऐसा समय था, जब स्मार्टफोन का इतना चलन नहीं था और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स भी नहीं होते थे। ऐसे में फेसबुक काफी पसंद किया जाता था।
  • फेसबुक का इस्तेमाल अब ज्यादातर लोगों प्रचार प्रसार के लिए होने लगा है। इतना ही नहीं लोग अपने स्मॉल बिजनेस और काम से जुड़ी जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

मेटा के लिए फायदेमंद

  • फेसबुक के आज भी अरबों यूजर्स है, जिसमें से रोजाना 2 अरब यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक ने मेटा को मार्केट में एक बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद की है।
  • इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया और टेक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है।
  • भले ही अब फेसबुक उतना लोकप्रिय नहीं रह गया हो, लेकिन अभी भी इसकी एक फैन फॉलोइंग है।
E-Magazine