ज्ञानवापी : एक लाख श्रद्धालुओं ने किया व्यासजी के तहखाने का झांकी दर्शन

ज्ञानवापी : एक लाख श्रद्धालुओं ने किया व्यासजी के तहखाने का झांकी दर्शन

ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू होने के साथ ही भक्तों दर्शन के लिए भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने व्यासजी के तहखाने के दर्शन किए।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शयन आरती तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने व्यासजी के तहखाने का झांकी दर्शन किया। मंगला आरती से शुरू हुआ झांकी दर्शन का सिलसिला शयन आरती तक चलता रहा। व्यासजी के तहखाने में भी मंगला आरती से शयन आरती के सभी विधान पूर्ण किए गए।

शनिवार को मंगला आरती के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन आरंभ हुआ। मंगला आरती में पहुंचे नेमी दर्शनार्थियों ने भी तहखाने का झांकी दर्शन किया। मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।

बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं में व्यासजी के तहखाने में रखे विग्रहों के दर्शन करने की उत्सुकता सबसे अधिक रही। हर कोई पहले बाबा का दर्शन करने के बाद सीधे मंदिर परिसर में विराजमान नंदी के पास से ही तहखाने के दर्शन के लिए पहुंच रहा था।

E-Magazine