देहरादून, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड गठित करने वाली पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष न्यायाधीश रंजना देसाई ने यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कमेटी को धन्यवाद किया। 5 फरवरी को विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा। 6 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
समान नागरिक सहिंता के लिए गठित कमेटी ने मुख्यमंत्री को इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी है। इसके बाद सरकार इसे कैबिनेट में लाने के बाद विधानसभा में प्रस्तुत करेगी जहां से कानूनी रूप मिलने के बाद समान नागरिक सहिंता को प्रदेश में लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज का दिन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जब हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के विज़न को साकार करते हुए और अधिक मज़बूती के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी