मुंबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 31 जनवरी 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर महज 8,897 करोड़ रुपये रह गया है।
आरबीआई ने गुरुवार को कहा कि इस प्रकार 19 मई 2023 को प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये नोटों में से 97.50 प्रतिशत वापस आ गए हैं।
पिछले साल 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था।
रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों पर 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई 2023 से शुरू की गई है।
आरबीआई निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से व्यक्तियों/संस्थाओं से उनके बैंक खातों में 2,000 रुपये के बैंक नोट भी स्वीकार कर रहे हैं।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों से लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए डाकघरों के माध्यम से भी आरबीआई के निर्गम कार्यालय में 2,000 रुपये के नोट भेज रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
–आईएएनएस
एकेजे/