धोनी के निवेश वाले गरुड़ एयरोस्पेस ने लॉन्च किया कंज्यूमर ड्रोन 'ड्रोनी'


चेन्नई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। चेन्नई स्थित गरुड़ एयरोस्पेस ने बुधवार को अमेजन पर 85,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर कंज्यूमर ड्रोन ‘ड्रोनी’ लॉन्च किया।

गरुड़ एयरोस्पेस कंपनी, जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने निवेश किया है, ने कहा कि ‘ड्रोनी’ ड्रोन धोनी और इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल हैंडल पर भी लॉन्च किए गए हैं।

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, ”यह लॉन्च हमारे लिए रोमांचक है। बाजार में पहला बी2सी प्रोडक्ट होने के अलावा, यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो अत्याधुनिक है। यह सुविधा और गुणवत्ता के लिए उद्देश्यपूर्ण ढंग से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, यह हमारे ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी के साथ हमारी साझेदारी को मजबूत करता है और उपभोक्ताओं को उनके साथ मिलकर बनाए गए प्रोडक्ट को खरीदने का अवसर प्रदान करता है।”

गरुड़ एयरोस्पेस के अनुसार, भारत 7 लाख से ज्यादा कंज्यूमर ड्रोन और नैनो ड्रोन यानी 250 ग्राम कैटेगिरी का घर है, जिन्हें डीजीसीए प्रमाणपत्र या पायलट लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।

कंपनी ने कहा कि ज्यादातर कंज्यूमर ड्रोन और टॉय ड्रोन सेगमेंट चीन से आते हैं और कस्टमर्स पारंपरिक रूप से डीजेआई को प्राथमिकता देते हैं।

ड्रोनी कॉम्पैक्ट छोटे आकार का फोल्डेबल क्वाडकॉप्टर नैनो ड्रोन है, जिसका वजन 250 ग्राम से कम है जो किसी की जेब में फिट हो सकता है। इसमें वाइड एंगल लेंस के साथ 48 एमपी कैमरा है। इसकी उड़ान का समय 60 मिनट है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button