'कुछ खट्टा हो जाए' के टीज़र में दिखी अनोखी और उलझी लव स्टोरी की झलक


मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। फिल्म में गुरु रंधावा और सई एम मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म आगरा में सेट है। यह कुछ दिलचस्प मोड़ और क्रेजी फैमिली से भरी हुई है, टीज़र एक बेहद मजेदार स्टोरी का वादा करता है, जो दर्शकों को हंसाएगा। इसमें अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर और इला अरुण भी हैं।

गुरु के अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली इस फिल्म में ‘बॉटली खोलो’ ट्रैक भी शामिल है।

ट्रैक के बारे में गुरु ने बताया था, “‘कुछ खट्टा हो जाए’ का हिस्सा बनना पहले दिन से विशेष रहा है। ‘बॉटली खोलो’ में सेट पर हमारे आपस में शेयर किए गए अद्भुत पलों का मिश्रण है। मीत ब्रदर्स के साथ काम करना बेहद खास है।”

‘कुछ खट्टा हो जाए’ के निर्माता मच फिल्म्स, लवीना और अमित भाटिया हैं। इसके निर्देशक जी अशोक हैं। यह फिल्म 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button