कलिंगा सुपर कप का नया चैंपियन बना ईस्ट बंगाल


भुवनेश्वर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ईस्ट बंगाल ने 12 साल के इंतजार को खत्म किया और कलिंगा सुपर कप के फाइनल में ओडिशा एफसी को 3-2 से हराकर कई वर्षों में अपना पहला खिताब जीता।

कोलकाता का मशहूर क्लब ईस्ट बंगाल रविवार को सुपर कप का नया चैंपियन बन गया।

यह मुकाबला फुटबॉल फैंस के लिए काफी यादगार रहा। 120 मिनट तक दोनों टीमों का भाग्य एक छोर से दूसरे छोर तक घूमता रहा।

क्लेटन सिल्वा के निर्णायक गोल की बदौलत रोमांचक फाइनल में ईस्ट बंगाल ने ओडिशा एफसी पर 3-2 की जीत हासिल की।

दोनों टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन नियमित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ के अंत में भी दोनों टीमें बराबरी पर थी।

क्लेटन सिल्वा ने 111वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए विजयी गोल दागा जिससे टीम के खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। ओडिसा ने इसके बाद बाकी बचे समय में गोल करने के लिए काफी जतन किया लेकिन ईस्ट बंगाल का डिफेंस दमदार रहा।

मैच के अन्य गोल की बात करें तो ईस्ट बंगाल के लिए नंध कुमार सेकर ने 51वें और सॉल क्रेस्पो ने 62वें मिनट में जबकि ओड़िशा के लिए डिएगो मौरिसियो ने 39वें और अहमद जाहोउ ने 90+9वें मिनट में गोल किये।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button