राज्यसभा चुनाव का एलान: यूपी में 10 सीटों में से सात पर भाजपा की जीत तय

15 राज्यों में होने वाले 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव तारीख का ऐलान हो चूका है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार यानी 29 जनवरी को घोषणा करते हुए बताया कि राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे। इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक होगी। साथ ही मतदान सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी। इस बीच राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी राजनैतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है की यूपी में राज्यसभा को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर हो सकती है।

9 सीटें भाजपा के पास तो 1 सीट सपा के पास

गौरतलब है कि, अगामी 2 अप्रैल को UP में दस राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। जिसके लिए अभी से सभी पार्टियों ने जोड़-तोड़ के साथ सियासी समीकरण बिठाने की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यहाँ जो 10 सीटें खाली हो रही हैं, उनमें से कुल 9 सीटें भाजपा के पास है तो वहीँ सपा के पास 1 सीट जया बच्चन के पास है।

जिन लोगों का कार्यकाल पूरा होने वाला है उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं:-

BJP :-

1 – अशोक बाजपेयी
2 – सकलदीप राजभर
3 – अनिल जैन
4 – कांता कर्दम
5 – अनिल अग्रवाल
6 – जीवीएल नरसिम्हा राव
7 – हरनाथ सिंह यादव
8 – सुधांशु त्रिवेदी
9 – विजय पाल तोमर

Show More
Back to top button