OnePlus Buds 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल

OnePlus Buds 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल

वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में यूजर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स पेश किए। इसी कड़ी में यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स पेश हुए हैं। OnePlus Buds 3 की पहली सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने जा रही है। OnePlus के नए बड्स को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

वनप्लस ने हाल ही में हुए अपने लॉन्चिंग इवेंट में यूजर्स के लिए कई प्रोडक्ट्स पेश किए।
इसी कड़ी में यूजर्स के लिए दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स पेश हुए हैं।  OnePlus Buds 3  की पहली सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने जा रही है।

इन ईयरबड्स की कीमत 5499 रुपये पड़ती है। अगर आप भी एक नए ईयरबड्स खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काम की जानकारी वाला होगा।

इस आर्टिकल में जानेंगे कि इन ईयरबड्स को किन खूबियों की वजह से खरीदा जाना चाहिए-

कलर ऑप्शन– OnePlus Buds 3 बड्स को आप दो नए कलर ऑप्शन स्प्लेंडिड ब्लू और मैटेलिक ग्रे कलर में खरीद सकते हैं।

OnePlus Buds 3 को डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस में 6mm ट्वीटर के साथ 10.4mm वूफर दिया जा रहा है।\

नॉइस कैंसेलेशन– OnePlus Buds 3 को लेकर कंपनी का दावा है कि नए ईयरबड्स 49db एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फीचर के साथ आते हैं।

माइक्रोफोन AI सिस्टम के जरिए बैकग्रांउड नॉइस को कंट्रोल करता है। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स आपके कान में फिट होने के साथ ही बाहर की आवाज को 99.6% तक ब्लॉक कर देते हैं।

बैटरी चार्जिंग– OnePlus Buds 3 ईयरबड्स में यूजर को 44 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलता है। इतना ही नहीं, मात्र 10 मिनट चार्जिंग के साथ बड्स को 7 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट- OnePlus Buds 3 को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाते हुए IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है। यानी पानी और पसीने की वजह से बड्स को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचता है।

E-Magazine