लखनऊ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। लखनऊ हवाई अड्डे से एक चोरी की वारदात सामने आई है। यहां टर्मिनल 3 पर निर्माण स्थल से 400 मीट्रिक टन क्रेन के हिस्सों सहित 35 लाख रुपये की निर्माण सामग्री चोरी हो गई है।
पुलिस ने कहा कि यह घटना 25 जनवरी को हुई थी, हालांकि, मामला 26 जनवरी को सामने आया, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी 379 (चोरी) के तहत सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई।
एफआईआर कॉपी के अनुसार, एनसीसी लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शंभू नाथ मिश्रा ने कहा कि 400 एमटी क्रेन से जुड़े लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के कंपनी के रिमोट केबल और नली पाइप हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर निर्माण स्थल से गायब थे।
सरोजिनी नगर के थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरि ने कहा, “मामले में जांच तेज कर दी गई है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा और घटनास्थल पर मौजूद कर्मियों से पूछताछ भी शामिल है।”
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी