रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए मंदिर में हो चुकी है। रोजाना लाखों भक्त अयोध्या आ रहे हैं। यदि आप भी अयोध्या आने की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए।
इसमें अयोध्या से संबंधित हर वो जानकारी है, जो आपकी अयोध्या यात्रा को सुगम बनाने में मददगार साबित होगी। इसमें अयोध्या आने, ठहरने, यहां के दर्शनीय स्थल, उत्सव, मंदिर में आरती, दर्शन का समय और आरती में शामिल होने की पूरी जानकारी दी गई है।
आरती में शामिल होने की व्यवस्था
आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट की ओर से पास भी जारी किया जाता है। अभी भक्त श्रृंगार, भोग व संध्या आरती में शामिल हो पाते हैं। पास के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह की व्यवस्था है। राम जन्मभूमि पथ स्थित कैंप कार्यालय पर पास बनाया जाता है। यहां आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र देकर पास पूरी तरह से नि:शुल्क बनवाया जा सकता है।
ऑनलाइन व्यवस्था
ऑनलाइन पास बनवाने के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तीनों आरती में 60-60 पास बनाए जाते हैं।