जॉर्जिया में बेघर व्यक्ति ने की भारतीय छात्र की हत्या

जॉर्जिया में बेघर व्यक्ति ने की भारतीय छात्र की हत्या

वाशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के जॉर्जिया में एक स्टोर में अंशकालिक काम करने वाले एक भारतीय छात्र को एक बेघर व्यक्ति ने हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला, जिसकी वह और अन्य कर्मचारी कुछ दिनों से मदद कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय चैनल डब्ल्यूएसबी-टीवी ने रविवार को बताया कि जिस घटना में 25 वर्षीय विवेक सैनी की मौत हुई, वह 18 जनवरी को हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 18 जनवरी की देर रात लिथोनिया में स्नैपफिंगर और क्लीवलैंड रोड पर शेवरॉन फूड मार्ट में एक बेघर व्यक्ति ने विवेक पर हथौड़े से हमला किया था।

डब्ल्यूएसबी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फूड मार्ट के कर्मचारियों ने कहा कि 14 जनवरी की शाम से उन्होंने एक बेघर व्यक्ति 53 वर्षीय जूलियन फॉकनर को स्टोर के अंदर आने की अनुमति दी।

शेवरॉन के एक कर्मचारी ने कहा, “उसने हमसे चिप्स और कोक मांगा। हमने उसे पानी सहित सब कुछ दिया।”

उन्होंने कहा कि उन्होंने उस व्यक्ति की दो दिन मदद की।

कर्मचारी ने कहा, “उसने पूछा कि क्या मुझे कंबल मिल सकता है, मैंने कहा कि हमारे पास कंबल नहीं है, इसलिए मैंने उसे एक जैकेट दे दी। वह स्‍टोर के अंदर-बाहर घूम रहा था और उससे सिगरेट, पानी और अन्‍य चीज मांग रहा था।”

“वह हर समय यहीं बैठा रहता था और हमने उसे कभी बाहर निकलने के लिए नहीं कहा, क्योंकि हम जानते थे कि यहां ठंड है।”

डब्ल्यूएसबी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 16 जनवरी की रात को सैनी ने फॉकनर से कहा कि अब जाने का समय हो गया है।

कर्मचारी ने कहा, “उसने उसे वहां से चले जाने के लिए कहा वरना वह पुलिस को बुलाने वाला था, वह वहां दो दिनों से था।”

पुलिस ने बताया कि जैसे ही सैनी घर जाने के लिए निकले, फॉकनर ने उन पर हथौड़े से हमला कर दिया।

कर्मचारी ने कहा, “उसने उसे पीछे से मारा, फिर चेहरे और सिर पर लगभग 50 बार वार करता रहा।”

घटना की रिपोर्ट के अनुसार, जब अधिकारी पहुंचे तो फॉकनर हथौड़ा पकड़कर पीड़ित के ऊपर खड़ा था।

पुलिस ने उसे हथौड़ा फेकने को कहा।

डब्ल्यूएसबी-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एमबीए स्नातक घायल विवेक को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने फॉकनर को गिरफ्तार कर ल‍िया है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine