तेहरान, 28 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान ने रविवार को कहा कि उसने अपने अंतरिक्ष इतिहास में पहली बार एक साथ तीन घरेलू विकसित सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया है।
ईरानी छात्र समाचार एजेंसी (आईएसएनए) ने बताया कि सैटेलाइट्स को पृथ्वी की सतह से न्यूनतम 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर ऑर्बिट में लॉन्च किया गया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तीन सैटेलाइट्स में एक संचार और अनुसंधान सैटेलाइट, महदा, और दो नैनो सैटेलाइट्स, कीहान-2 और हतेफ-1 शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें सेमनान के केंद्रीय प्रांत से स्वदेश निर्मित लॉन्च वाहन सिमोर्ग (फीनिक्स) द्वारा लॉन्च किया गया।
महदा का प्राथमिक मिशन कई कार्यों में सिमोर्ग के प्रदर्शन का आकलन करना और अंतरिक्ष में नए डिजाइन और प्रौद्योगिकियों का मूल्यांकन करना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य दो वैश्विक स्थिति और संचार प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
हालांकि अमेरिका सहित पश्चिमी सरकारों ने बार-बार ईरान को ऐसे लॉन्च के खिलाफ चेतावनी दी है, और चिंता जताई है कि इसी तकनीक का इस्तेमाल उन बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए किया जा सकता है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। लेकिन तेहरान ने कहा कि उसके सैटेलाइट और रॉकेट लॉन्च केवल नागरिक या रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं।
20 जनवरी को, ईरान ने घरेलू स्तर पर विकसित हल्के वजन वाले 47 किलोग्राम अनुसंधान और दूरसंचार सैटेलाइट, जिसे सोराया कहा जाता है, के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें घरेलू क्यूम-100 तीन-चरण ठोस-ईंधन प्रक्षेपण वाहन का उपयोग किया गया।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी