'बिग बॉस 17': 'बेखयाली' पर परफॉर्म कर अपने अंदर के 'कबीर सिंह' को बाहर निकालेंगे अभिषेक

'बिग बॉस 17': 'बेखयाली' पर परफॉर्म कर अपने अंदर के 'कबीर सिंह' को बाहर निकालेंगे अभिषेक

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)।’बिग बॉस’ के 17वें सीजन के फाइनलिस्ट में से एक अभिनेता अभिषेक कुमार विवादास्पद रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में अपने पावर-पैक प्रदर्शन से मंच पर आग लगाते नजर आएंगे।

अंतिम एक्ट में अभिषेक फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘बेखयाली’ पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।

अभिनेता काले रंग की पोशाक में एकल प्रदर्शन करेंगे।

भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक में 100 दिनों से अधिक की यात्रा के बाद यह सोशल मीडिया और शोबिज की दुनिया की लोकप्रिय हस्तियों के जीवन के बारे में जानकारी देता है, इसके फाइनलिस्ट में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी शामिल हैं।

ग्रैंड फिनाले रविवार को मेहमानों और मेजबान सलमान खान के साथ होगा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

E-Magazine