दिल्ली के शाहदरा की इमारत में आग लगने के मामले में बिल्डिंग मालिक समेत दो गिरफ्तार


नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा इलाके में चार मंजिली एक इमारत में आग लगने के सिलसिले में शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस हादसे में दो परिवारों के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इमारत के मालिक भरत सिंह (72) और मोहित चौहान (27) के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “भारतीय दंड संहिता की धारा 204, 285 के तहत मामला दर्ज किया गया है और शुरुआती जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग का मालिक भरत सिंह है।

पुलिस ने कहा, “भूतल और पहली मंजिल मालिक के कब्जे में है, जबकि अन्य मंजिलें किराए पर दी गई हैं।”

दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में आग लगने से नौ महीने के शिशु सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए।

मृतकों की पहचान गौरी सोनी (40) और उनके बेटे प्रथम सोनी (17), रचना (28) और उनकी बेटी रूही (नौ महीने) के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान राधिका (16) और प्रभावती (70) के रूप में हुई।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button