एफकॉन से बाहर होने के बाद अल्जीरिया ने कोच बेलमाडी का साथ छोड़ा

एफकॉन से बाहर होने के बाद अल्जीरिया ने कोच बेलमाडी का साथ छोड़ा

अल्जीयर्स, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कोटे डी आइवर में अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (एफकॉन) से टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुधवार को अल्जीरियाई फुटबॉल फेडरेशन (एफएएफ) और कोच जेमेल बेलमाडी ने आपसी सहमति से अलग होने पर सहमति जताई।

एफएएफ के अध्यक्ष वालिद सादी ने एक बयान में कहा, “मैंने इन परिणामों पर चर्चा करने के लिए जेमेल बेलमाडी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम एफएएफ के साथ कोच के अनुबंध को समाप्त करते हुए एक सौहार्दपूर्ण अलगाव के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं।”

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोटे डी आइवर में अल्जीरिया को लगातार दूसरी बार ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा, जब उसने अंगोला के साथ 1-1 और बुर्किना फासो के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। इसके बाद मॉरिटानिया से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा और ग्रुप डी में सबसे नीचे रहे।

अल्जीरिया के साथ बेलमाडी का लगभग छह वर्षों का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। 2019 में ग्रीन्स को एफकॉन खिताब जीतने में मदद करने के बावजूद, उन्हें 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन में टीम के बाहर होने के साथ-साथ टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में दो विफलताओं का अनुभव हुआ।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine