आस्था का जनसैलाब..भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख सचिव

आस्था का जनसैलाब..भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख सचिव

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन यानी 23 जनवरी को करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। राम भक्तों की भारी भीड़ ने शासन को भी चिंता में डाल दिया है। इसकी समीक्षा के लिए स्वयं सीएम योगी को अयोध्या जाना पड़ा। उन्होंने हवाई सर्वे भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह

रामलला के मंगल आरती के बाद दर्शन जारी है। श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर प्रमुख सचिव सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी मंदिर में मौजूद हैं। रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है।

कतार प्रणामी में किया गया सुधार

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में उमड़ी भीड़ के नियंत्रण को लेकर यूपी के स्पेशल एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि, प्रमुख सचिव और मुझे यहां पर व्यवस्थाओं को देखने के लिए भेजा गया है। हम लोगों ने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किए हैं।

E-Magazine