यूपी के शहर को सुरक्षित करने के लिए लगाए गए एक लाख सीसीटीवी कैमरे


लखनऊ, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए नगरीय विकास विभाग ने गृह विभाग के साथ मिलकर एक लाख सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किये हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राज्य के 17 नगर निगमों और गौतम बुद्ध नगर में सेफ सिटी परियोजना के तहत कुल एक लाख सीसीटीवी कैमरों को एकीकृत कर दिया गया है, जो चौबीसों घंटे शहरों की कड़ी निगरानी रखेंगे।

नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सेफ सिटी परियोजना स्मार्ट सिटी मिशन का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जो न केवल प्रदेश के बुनियादी ढांचे को बेहतर बना रहा है, बल्कि शहरवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहा है। सेफ सिटी परियोजना प्रदेश को देश का सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

“इस परियोजना के अंतर्गत सभी कैमरों की निगरानी स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से की जा रही है। इससे शहरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और वास्तविक समय में घटनाओं पर रिस्पॉन्स देने में मदद मिल रही है। यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद लाखों श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। सेफ सिटी परियोजना के तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद अनुभव हो।”

उन्होंने बताया कि सभी कैमरों की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से रियल टाइम में होगी। संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए इंटेलिजेंट वीडियो एनालिटिक्स का उपयोग किया जाएगा। आपातकालीन रेस्पॉन्स टाइम में ना सिर्फ कमी आएगी, बल्कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button