ज़ीके-1ए याओ-3 वाणिज्यिक वाहक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

ज़ीके-1ए याओ-3 वाणिज्यिक वाहक रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

बीजिंग, 23 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिमोत्तर चीन के कानसु प्रांत के च्यूछ्वान शहर में उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 03 मिनट पर, ज़ीके-1ए याओ-3 वाणिज्यिक वाहक रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

इस प्रक्षेपण ने थाईचिंग-1 03, थाईचिंग-2 04, थाईचिंग-3 02, और थाईचिंग-4 03 सहित थाईचिंग पांच उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया, जो उड़ान परीक्षण मिशन के लिए पूर्ण सफलता का प्रतीक है।

यह मिशन ज़ीके-1ए लॉन्च वाहन की तीसरी उड़ान है, जो सबसे बड़ी टेकऑफ़ क्षमता वाला चीन का घरेलू ठोस ईंधन वाहक रॉकेट है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine