'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए आलिया भट्ट ने पहनी रामायण के रूपांकनों से सजी हुई साड़ी


मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री आलिया भट्ट सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल हुईं। वह साड़ी पहने हुई थीं, जिसमें रामायण-थीम वाली थी। इसमें भगवान राम और रामसेतु की तस्वीरों को दर्शाती जटिल कढ़ाई की गई थी।

आलिया के साथ उनके पति और अभिनेता रणबीर कपूर भी थे, जिन्होंने सफेद धोती और कुर्ता पहन रखा था और उनके कंधे पर मैचिंग शॉल था।

‘गली बॉय’ फेम अभिनेत्री सी-ग्रीन रंग की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने भी कंधे पर मैचिंग शॉल ले रखा था।

आलिया की साड़ी पर एक बॉर्डर था, जिसमें मोटिफ्स के जरिए पूरी रामायण को दर्शाया गया था। इसमें भगवान राम, सीता, हनुमान और राम सेतु की झलक थी।

उन्होंने अपने बालों को साफ जूड़े में बांध रखा था और अपने लुक को ईयररिंग्स से पूरा किया था। उन्होंने आउटफिट को मैचिंग पर्स के साथ पूरा किया गया था।

आलिया की साड़ी की तस्वीर कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गई और अभिनेत्री को इसके लिए प्यार और सराहना मिली।

आलिया को अब से पहले अमेरिकी जासूसी एक्शन थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में देखा गया था। इस फिल्म में गैल गैडोट और जेमी डॉर्नन भी हैं।

उनकी अगली फिल्म ‘जिगरा’ है। आलिया इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button