इजरायल पर बंधकों को वापस लाने का बढ़ रहा दवाब, नेतन्याहू के आवास के पास रैली

इजरायल पर बंधकों को वापस लाने का बढ़ रहा दवाब, नेतन्याहू के आवास के पास रैली

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में बंदियों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारी दबाव में हैं।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, “रिश्तेदारों और समर्थकों ने बंधकों की वापसी के लिए नेतन्याहू के यरूशलेम आवास के पास फिर से रैली की।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि बंधकों और लापता व्यक्तियों के परिवार फोरम ने नेतन्याहू से मांग की कि वे स्पष्ट रूप से कहें कि वो अक्टूबर में अगवा किए गए नागरिकों, सैनिकों और अन्य लोगों को वापस लाएंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, ”हमें अब डील को आगे बढ़ाना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री बंधकों की बलि देने का निर्णय लेते हैं तो उन्हें नेतृत्व दिखाना चाहिए और ईमानदारी से इजरायली जनता के साथ अपनी स्थिति साझा करनी चाहिए।”

गिलाद कोरेनब्लूम, जिनका बेटा गाजा में बंदी है, ने कहा: “हम अपनी सरकार से कह रहे हैं कि बातचीत की मेज पर बैठे, तय करे वो क्या करना चाहते हैं।”

जॉन पोलिन, जो एक बंदी के पिता भी हैं, ने कहा कि इजरायली अपने देश की सेवा करते हैं और बदले में हम उम्मीद करते हैं कि सरकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

पोलिन ने कहा, “हम सरकार से अपनी भूमिका निभाने, इसे सफल निष्कर्ष तक पहुंचाने और शेष बंधकों को जीवित वापस लाने के लिए एक समझौते का प्रस्ताव देने के लिए कह रहे हैं।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine