थ्रिलर ड्रामा 'ग्यारह ग्यारह' और 'फॉर योर आइज ओनली' में नजर आएंगी कृतिका कामरा


मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृतिका कामरा अपनी आगामी थ्रिलर ड्रामा ‘ग्यारह ग्यारह’ और ‘फॉर योर आइज ओनली’ को लेकर पूरी तरह‍ से तैयार हैं। इसको लेकर उन्‍होंंनेे कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा अनुभव है।

पिछले साल अभिनेत्री ने ‘बंबई मेरी जान’ में एक महिला गैंगस्टर की भूमिका निभाकर अपने प्रशंसकों को खुश कर दिया था। अब, वह एक बार फिर सीमाएं लांघने के लिए तैयार हैं।

कृतिका ने कहा, “मुझे उन परियोजनाओं को चुनने में अत्यधिक संतुष्टि मिलती है जो उम्मीद से अलग होती हैं, ऐसे प्रोजेक्ट जो मुझे लोगों की अपेक्षाओं के दायरे से कहीं आगे ले जाते हैं। इस वर्ष मैं जिन परियोजनाओं पर काम कर रही हूं, विशेष रूप से थ्रिलर, वे मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती हैं।

अभिनेत्री ने कहा, “मैं जिन थ्रिलर्स का हिस्सा बनने जा रही हूं, वे केवल स्क्रिप्ट नहीं हैं। वे गहन अनुभव हैं जो मुझे चरित्र, भावना और रहस्य की बारीकियों का पता लगाने की चुनौती देते हैं।

अभिनेत्री ने आगे बताया कि उनके करियर का यह आगामी अध्याय केवल प्रदर्शन देने के बारे में नहीं है।

उन्‍होंने कहा, “यह कहानी कहने की परिवर्तनकारी शक्ति में खुद को डुबोने के बारे में है। यह सीमाओं को आगे बढ़ाने, अपेक्षाओं को धता बताने और मेरी कला के उन आयामों को उजागर करने के बारे में है जिन्हें शायद मैं भी अभी तक पूरी तरह से उजागर नहीं कर पाई हूं।”

सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा ‘ग्यारह ग्यारह’ और इसके साथ ही ‘फॉर योर आइज़ ओनली’ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘स्कैम 92’ के निर्माताओं की ओर से है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button