बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, स्वस्थ परिवारों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के सामान्य कार्यालय, चीनी राष्ट्रीय देशभक्ति स्वास्थ्य अभियान समिति और चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के सामान्य कार्यालय सहित आठ विभागों ने संयुक्त रूप से एक व्यापक योजना जारी की है।
दरअसल, “स्वस्थ परिवारों के निर्माण की जानकारी” योजना का उद्देश्य स्वस्थ परिवारों के निर्माण के कार्य को व्यापक रूप से बंदोबस्त करना और स्वस्थ चीन के लिए एक ठोस आधार स्थापित करना है।
एक स्वस्थ परिवार को ऐसे परिवार के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसमें परिवार के सदस्य अपने स्वास्थ्य के लिए अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी को पूरा करते हैं, आवश्यक स्वास्थ्य ज्ञान और कौशल प्राप्त करते हैं, एक सभ्य, स्वस्थ, हरित और पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाते हैं, पारिवारिक परंपराओं और शिक्षण को कायम रखते हैं, एक स्वस्थ पारिवारिक वातावरण बनाए रखते हैं, और परिवार के सदस्यों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक भलाई सुनिश्चित करते हैं।
यह योजना पारिवारिक स्वास्थ्य साक्षरता में सुधार, एक स्वस्थ पारिवारिक वातावरण बनाने, एक मजबूत पारिवारिक संस्कृति विकसित करने और स्वस्थ पारिवारिक कामकाज तंत्र को बढ़ाने पर केंद्रित 11 प्रमुख कार्यों की रूपरेखा तैयार करती है। योजना के अनुसार, लक्ष्य 2025 तक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य साक्षरता स्तर को कम से कम 25 फीसदी और 2030 तक कम से कम 30 फीसदी हासिल करना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी/