यूपी: 30 जनवरी तक प्रदेश के डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी रहेगी। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर व स्टाफ को 22 से 30 जनवरी तक अवकाश नहीं मिलेगा। अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश स्वीकृत होगा। शासन की ओर से 15 फरवरी तक अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। 22 जनवरी को अस्पतालों में सामान्य दिनों की तरह ही ओपीडी का संचालन होगा।

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह ने आदेश जारी किया है कि 22 से 30 जनवरी तक डॉक्टरों, कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश स्वीकृत होगा। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश पर 22 जनवरी को अस्पताल खुला रहेगा। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने भी बताया कि 22 को अस्पताल में ओपीडी का संचालन होगा।

कल इमामबाड़ा, भूल भुलैया बंद रहेंगे
बड़ा इमामबाड़ा और भूल भुलैया का सोमवार को पर्यटक दीदार नही कर सकेंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर हुसैनाबाद ट्रस्ट ने बड़ा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, छोटा इमामबाड़ा, शाही हम्माम और पिक्चर गैलरी को पर्यटकों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के प्रभारी अधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया।

ट्रांसपोर्टर 22 को बंद रखेंगे बुकिंग
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी को लखनऊ में ट्रांसपोर्टर अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री पंकज शुक्ला ने बताया कि इस दौरान लोडिंग-अनलोडिंग का काम बंद रहेगा। किसी भी प्रकार के सामान की बुकिंग नहीं होगी।

Show More
Back to top button