अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश समेत कई रज्यों में सावर्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान केन्द्र सरकार द्वारा संचालित चार अस्पतालों-एम्स दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पतालों ने भी 22 जनवरी को ओपीडी दोपहर 2.30 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनका कहना है कि इस फैसले से मरीजों को परेशानी होगी।
…राम राज्य में ऐसा नहीं होता-कपिल सिब्बल
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया कि, “एम्स: 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी बंद, राम राज्य में ऐसा कभी नहीं होता!”
रामलला के स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाएं ठप-प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया साइट पोस्ट में लिखा है, “नमस्कार मानवो! कृपया 22 तारीख को किसी मेडिकल आपात स्थिति में न जाएं, और यदि आप इसे दोपहर 2 बजे के बाद निर्धारित करते हैं तो एम्स दिल्ली मर्यादा पुरूषोत्तम राम के स्वागत के लिए समय निकाल रहा है। पुनश्च: हालाँकि, आश्चर्य है कि क्या भगवान राम इस बात से सहमत होंगे कि उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाएँ बाधित हैं। हे राम, हे राम!”
एम्स के गेट पर मरीज अपॉइंटमेंट कर रहे इंतजार-साकेत गोखले
टीएमसी राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने एक्स पर पोस्ट किया कि, “भारत का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एम्स दिल्ली सोमवार दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगा। वस्तुतः लोग एम्स के गेट पर अपॉइंटमेंट के इंतजार में ठंड में बाहर सो रहे हैं। गरीब और मरने वाले लोग इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि कैमरे और पीआर के लिए मोदी की हताशा को प्राथमिकता दी गई है।
जान खतरे में डाली जा रही-डॉ. समा मुहम्मद
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. समा मुहम्मद ने कहा कि, “भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल #AIIMS दिल्ली को सोमवार दोपहर 2:30 बजे तक बंद कर दिया गया है। यह विश्वास से परे है कि सिर्फ इसलिए मरीजों की जान खतरे में डाली जा रही है @नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम की निर्बाध कवरेज चाहते हैं. क्या इस आदमी के अहंकार की कोई सीमा है!”