राम मंदिर में 14 वर्षों तक जलेगी बाबा दरबार की अखंड ज्योति

राम मंदिर में 14 वर्षों तक जलेगी बाबा दरबार की अखंड ज्योति

बाबा विश्वनाथ दरबार की ज्योति अयोध्या के प्रभु श्रीराम दरबार में जाएगी। प्रभु श्रीराम वनवास की स्मृति में बाबा दरबार की यह अखंड ज्योति राममंदिर में 14 वर्षों तक जलेगी। शनिवार को काशी से शुरू होने वाली अखंड ज्योति यात्रा देशभर के 32 रामपथ होकर रामेश्वर तक जाएगी। इस दौरान श्रीराम पाठशाला खोलने की मांग की जाएगी।

मुक्तिबोध समिति के अध्यक्ष पशुपतिनाथ ने शुक्रवार को बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद गेट नंबर चार से तीन फीट की रामज्योति शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के चितरंजन पार्क के पहुंचने के बाद इस रामज्योति को वाहन के जरिये अयोध्या ले जाया जाएगा।

यात्रा 25 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी और वहां पर ज्योति स्थापित की जाएगी। तीन फीट की श्रीरामज्योति में 20 लीटर घी भरा जाएगा, जो करीब 45 घंटे तक जलेगा। 14 वर्षों तक इसके जलाने का खर्च समिति मंदिर प्रशासन को देगी। अयोध्या में रामज्योति स्थापित करने के बाद ये यात्रा चित्रकूट, महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए रामेश्वरम तक जाएगी।

-यात्रा 25 को अयोध्या पहुंचेगी और वहां पर यह ज्योति स्थापित की जाएगी। तीन फीट की इस श्रीरामज्योति में 20 लीटर घी भरा जाएगा, जो 45 घंटे तक जलेगा।
-अयोध्या में रामज्योति स्थापित करने के बाद यह यात्रा चित्रकूट, महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए रामेश्वरम तक जाएगी।

रामलला की अगवानी में मनेगी दीपावली, गंगा घाटों पर जलाइए एक दीया राम के नाम

वाधिदेव महादेव के आराध्य प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव काशी में भी अद्भुत तरीके से मनाया जाएगा। रामलला की अगवानी में 22 जनवरी की शाम पांच बजे काशीवासी नजदीक के गंगा घाटों पर जाकर एक दीया राम के नाम जला सकते हैं। इसमें आरती समितियों का विशेष सहयोग रहेगा।

जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सहयोग से अमर उजाला भी रामोत्सव मना रहा है। इसमें हर काशीवासी के गंगा के समक्ष के दीप प्रज्ज्वलित करने का मौका है। सभी प्रमुख घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन और दीपमाला सजाकर मर्यादापुरूषोत्तम का स्वागत काशी में किया जाएगा।

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ उपलक्ष्य में काशी के समस्त गंगा महासमितियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरती समितियों के सहयोग से समस्त गंगा घाटों पर दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
अस्सी से नमो तक सजेगी दीप माला
प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सव में अस्सी घाट से नमो घाट तक दीप माला सजेगी। अमर उजाला, जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी की साझा अपील है कि अपने घर से एक दीपक लेकर आएं और अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के उत्सव में काशी के गंगा तट से भागीदार बनें।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सव को जनभागीदारी से ऐतिहासिक बनाना है। शहरवासी उल्लास के साथ गंगा घाटों पर आएं और एक दीया राम के नाम से जलाकर उत्सव को सफल बनाएं।
काशी और अयोध्या सदियों से एक दूसरे के पूरक हैं। प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के काशी में हो रहे भव्य आयोजन में शामिल हों। गंगा घाट पर दीप जलाकर भगवान राम की अगवानी करें।
राममय माहौल में हम सभी को गंगा तट पर एक दीपक जलाकर अपनी आस्था जाहिर करने का मौका है। नगर निगम की ओर से भी दीपक की व्यवस्था की गई है। 

सभी आरती समितियां भगवान शिव की नगरी में प्रभु श्रीराम की अगवानी के लिए तैयार हैं। काशी की जनता से अपील है कि प्राण प्रतिष्ठा के महाआयोजन में शामिल हों। 
E-Magazine