केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को अगवा करने का प्रयास

लखनऊ के बंथरा में न्यू प्रधान ढाबा के पास एक युवक ने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की कार लेकर भागने की कोशिश की। मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर बंथरा पुलिस के हवाले कर दिया। शांतिभंग के आरोप में युवक पर चालान किया गया है।

क्या है पूारा मामला?

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार कानपुर देहात के मूसानगर निवासी चेतराम चालात हैं। ड्राइवर ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:30 बजे कार लेकर एयरपोर्ट पर साध्वी निरंजन ज्योति को रिसीव करने जा रहे थे। साथ में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। सुबह कोहरा अधिक होने के कारण वे लोग बंथरा में न्यू प्रधान ढाबा के पास गाड़ी खड़ी कर चाय पीने लगे। गलती से चाबी गाड़ी में ही लगी रह गई। इसी बीच एक युवक गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा। यह देख सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। इस पर उसने सुरक्षाकर्मियों से गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सुरक्षा कर्मियों ने उसे बंथरा पुलिस को सौंप दिया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम आलमबाग निवासी दीपक उपाध्याय बताया। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान किया है।

मंत्री को अगवा करने का प्रयास

चालक चेतराम के मुताबिक मंत्री के सुरक्षाकर्मी उनके साथ बाहर खड़े होकर चाय पी रहे थे। ऐसे में आरोपी को लगा कि मंत्री गाड़ी में ही बैठी हैं। उसने गाड़ी में चाबी लगी देख मंत्री को अगवा करने के इरादे से गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है और प्राइवेट नौकरी करता है। पहले वह विभूतिखंड इलाके में किराए पर रहता था। अब आलमबाग इलाके में रहता है। पुलिस का कहना है कि दीपक सनकी किस्म का है। मंत्री को अगवा करने के प्रयास का आरोप गलत है।

Show More
Back to top button