'कॉफी विद करण' के फिनाले एपिसोड में मेहमानों में ओरी भी होंगे शामिल


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 के फिनाले एपिसोड में कई प्रभावशाली लोगों के साथ सोशल मीडिया सनसनी ओरी अतिथि के रूप में नजर आएंगे।

स्टैंड अप स्टार कुशा कपिला, सुमुखी सुरेश, दानिश सैत, तन्मय भट्ट और सभी के पसंदीदा ओरी कुर्सी संभालने जा रहे हैं, लेकिन इस बार करण जौहर को जगह दी जाएगी।

जैसे ही प्रभावशाली लोग सोफे की शोभा बढ़ाते हैं, वे करण जौहर को रोस्‍ट करने में कोई कसर नहीं छोड़़ते।

ओरी ने कहा, “आप मीम्स बना रहे हैं, मैं पैसा कमा रहा हूं।”

तन्मय भट्ट ने कहा, “यदि आपके पास इतने सारे फिल्टर हैं, तो अगले सीजन में शो को ‘फिल्टर कॉफी विद करण’ बुलाएं।”

कुशा कपिला ने कहा, “क्या आप शो करने के लिए अपने स्वयं के थेरेपी सत्र को याद कर रहे हैं?”

‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button