बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण होने वाला है। योजनानुसार अंतरिक्ष स्टेशन के साथ सफल डॉकिंग करने के बाद थ्येनचो-7 और अंतरिक्ष स्टेशन का संयोजन बनाया जाएगा।
थ्येनचो-7 का मुख्य मिशन अंतरिक्ष स्टेशन में सामग्री की आपूर्ति के साथ कक्षा में वैज्ञानिक प्रयोग को समर्थन देना है। इसके साथ थ्येनचो-7 संयोजन की स्थिति और कक्षा नियंत्रण का काम पूरा करेगा और कचरे को नीचे की ओर खत्म करने को समर्थन देगा।
पहले से अलग, इस बार थ्येनचो-7 कार्गो अंतरिक्ष यान तीन घंटों में तेज डॉकिंग करने की योजना अपनाएगा। यह अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के बाद पहली बार होगी। इससे पहले 2 घंटों और 6.5 घंटों में तेज डॉकिंग करने की योजना बनाई गई थी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस