कोहरे की मार: 40 KM की दूरी चार घंटे में हो रही पूरी, 113 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट

कानपुर में कोहरे के चलते सोमवार को भी परिवहन सेवाएं प्रभावित रहीं। दिल्ली-हावड़ा, मुंबई और कन्नौज-फर्रुखाबाद रूट की 113 ट्रेनें 18 घंटे तक लेट रहीं। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस निरस्त करनी पड़ी। दृश्यता न होने से एयरपोर्ट से मुंबई व दिल्ली की उड़ानें तीसरे दिन भी रद्द कर दी गईं।
सुबह की श्रमशक्ति दिल्ली से 12 घंटे की देरी से शाम छह बजे आई। छह हजार से अधिक लोगों ने यात्रा निरस्त कर दी। रूरा से कानपुर सेंट्रल के बीच कई ट्रेनें होने से 40 किमी की दूरी तीन से चार घंटे में पूरी हो रही है। कोहरे की वजह से रोडवेज बसों के लेट आने और यात्री न होने से 28 बसों का संचालन निरस्त किया गया।