प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त हुई और शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त हुई और शुरू होंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। समारोह में देश-विदेश से तमाम वीआईपी मेहमाने जुटेंगे। इसलिए समारोह से पहले ट्रैक डबलिंग (सिंगल ट्रैक को डबल करना) और इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ा काम किया जा रहा है। जिसके चलते वंदे भारत ट्रेन समेत 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। दून एक्सप्रेस सहित करीब 35 ट्रेनें वैकल्पिक रूट से चलेंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार (दिल्ली) तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को ट्रैक मेंटेनेंस कार्य प्रगति पर होने के कारण पहले 15 जनवरी तक के लिए कैंसिल किया गया था। लेकिन अब यह ट्रेन 22 जनवरी तक रद्द रहेगी।

लखनऊ से जाने वाली ये ट्रेने निरस्त

ट्रेन नंबर 12529 पाटलिपुत्र से लखनऊ जंक्शन 19 व 20 जनवरी को कैंसिल। ट्रेन नंबर 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र 19 व 20 जनवरी को निरस्त। ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर से ऐशबाग 17 से 22 जनवरी तक कैंसिल रहेगी। ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग से गोरखपुर 16 से 22 जनवरी तक कैंसिल रहेगा। ट्रेन नंबर 15113 गोमती नगर से छपरा कचहरी 16 से 22 जनवरी तक कैंसिल रहेगा। वहीं, ट्रेन नंबर 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर 15 से 22 जनवरी तक निरस्त है।

22 जनवरी से पहले हेलिकॉप्टर सेवाएं शुरू हो जाएंगी

प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई हैं। यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालुओं के लिए चॉपर सेवा 22 जनवरी से पहले शुरू हो जाएगी। लेकिन इसके लिए कोई निश्चित तिथि की घोषणा नहीं हुई है।

E-Magazine