राजौरी-पुंछ में बढ़ी हैं आतंकी गतिविधियां : सेना प्रमुख


लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात काबू में हैं, लेकिन राजौरी-पुंछ क्षेत्र और जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल के दक्षिणी क्षेत्र में कुछ आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं।

सेना प्रमुख ने यहां सेना दिवस समारोह में कहा, पिछले कुछ महीनों के दौरान बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों पर गौर किया गया है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में हिंसा और घुसपैठ में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है।

उन्होंने चीन का नाम लिए बिना पूर्वी लद्दाख विवाद पर कहा कि उत्तरी सीमा पर भी स्थिति स्थिर रहने का संकेत दिया गया है।

उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में जवान तैनात हैं और यह संख्या बरकरार रखी जाएगी।

पूर्वी लद्दाख पर जनरल पांडे ने कहा कि ऑपरेशनल तैयारियां उच्चस्तर पर बनी हुई हैं, जबकि एलएसी मुद्दों का समाधान खोजने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button