आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा, निवासियों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

आइसलैंड में ज्वालामुखी फटा, निवासियों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

रेकजाविक, 14 जनवरी (आईएस)। दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में मछली पकड़ने वाले शहर ग्रिंडाविक के पास रविवार को एक ज्वालामुखी फट गया, जिसके बाद आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करा लिया गया। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई।

बीबीसी ने आइसलैंड के सार्वजनिक प्रसारक आरयूवी के हवाले से बताया कि समय लगभग 03.00 जीएमटी पर विस्फोट शुरू हुआ, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि लावा किस दिशा में बह रहा है।

इस क्षेत्र में एक महीने से भी कम समय में यह दूसरा विस्फोट है। पिछले साल 18 दिसंबर को स्वार्टसेंगी ज्वालामुखी प्रणाली में विस्फोट शुरू हुआ था।

आइसलैंड में 30 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी प्रणालियां हैं।

–आईएएनएस

एसजीके/

E-Magazine