256GB स्टोरेज, 32MP सेल्फी कैमरा और Snapdragon 8+ Gen 1 वाले इस फोन कीमत हुई कम

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में सभी प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट दी जा रही है। सेल के दौरान स्मार्टफोन भी कम कीमतों में मिल रहे हैं। मोटोरोला के एक स्टाइलिश फोन पर 42 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसके बाद फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। हम यहां इसी ऑफर के बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप अमेजन रिपब्लिक डे सेल से कोई नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। क्योंकि अमेजन पर मोटोरोला के एक स्टाइलिश फोन को बहुत कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यहां से अगर इस फोन को खरीदा जाता है तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं।

Motorola razr 40 Ultra ऑफर की डिटेल

मोटोरोला के इस फोन को रिपब्लिक डे सेल के दौरान 42 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। फिलहाल यह फोन 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

लेकिन इसकी असली कीमत काफी ज्यादा है। इसकी कीमत 1,19,999 रुपये है। इस हिसाब से देखा जाए तो फोन की खरीद पर 50,000 रुपये की बचत हो रही है।

एक्सचेंज ऑफर

इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है और वह अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करता है तो उसकी वैल्यू 41,250 रुपये तक मिल सकती है। इसको 3,394 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस- इसमें स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज- 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज प्रदान की जाती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

सेल्फी कैमरा- सेल्फी शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी- फोन में पावर देने के लिए 3,800 एमएएच की बैटरी दी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी- वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस की सुविधा दी गई है।

Show More
Back to top button