हिंदी सिनेमा में अब तक महेंद्र सिंह धौनी मोहम्मद अजहरुद्दीन और प्रवीण तांबे समेत कई पूर्व क्रिकेटरों का जीवन सफर उनकी बायोपिक फिल्मों के माध्यम से दिखाया जा चुका है। इसी कड़ी में साल 2021 में फिल्मकार लव रंजन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने की घोषणा की थी।
हिंदी सिनेमा में अब तक महेंद्र सिंह धौनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और प्रवीण तांबे समेत कई पूर्व क्रिकेटरों का जीवन सफर उनकी बायोपिक फिल्मों के माध्यम से दिखाया जा चुका है। इसी कड़ी में साल 2021 में फिल्मकार लव रंजन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने की घोषणा की थी।
फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना के हाथों लगी है
हालांकि, उसके बाद कई कारणों से फिल्म की शूटिंग शुरू करने में समस्याएं आती रही। अब लव अपने सह निर्माता अंकुर गर्ग के साथ मिलकर इस फिल्म को शुरू करने के लिए तैयार हैं। पहले फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर के सौरव गांगुली की भूमिका निभाने की खबरें थी, लेकिन अंततः यह फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना के हाथों लगी है।
आयुष्मान फिल्म में शीर्षक भूमिका में होंगे
आयुष्मान फिल्म में शीर्षक भूमिका में होंगे। सिनेमाई गलियारों से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माताओं ने इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर विक्रमादित्य मोटवाणी के हाथों में सौंपी है। बतौर निर्देशक विक्रमादित्य निर्माताओं की पहली पसंद थे, लेकिन बीच में अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। जिससे फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत के हाथों में जाने की खबरें थी।
विक्रमादित्य दोबारा फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार
हालांकि, अब विक्रमादित्य दोबारा फिल्म के निर्देशन के लिए तैयार हैं। आयुष्मान ने हाल ही में यह फिल्म साइन की है। फिल्म में आयुष्मान को चुने जाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि दादा (सौरव गांगुली) की तरह वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। निर्माताओं की योजना इस साल की दूसरी छमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है। इससे पहले आयुष्मान क्रिकेट खेलने की और सौरव की शैली सीखने के लिए खूब ट्रेनिंग करेंगे।