वांग यी और बेल्जियम की विदेश मंत्री ने चीन में नए बेल्जियम दूतावास का अनावरण किया


बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में बेल्जियम की विदेश मंत्री हदजा लाहबीब के साथ संयुक्त रूप से चीन में बेल्जियम के नए दूतावास का अनावरण किया। चीन की यात्रा पर आये बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने भी अनावरण समारोह में भाग लिया।

वांग यी ने चीनी सरकार की ओर से बेल्जियम के नए दूतावास को पूरा होने पर बधाई दी और कहा कि चीनी संस्कृति में, एक नया घर, एक नया माहौल लाता है, जो चीन-बेल्जियम और चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के लिए हमारी अपेक्षा भी है।

आशा है कि चीन में बेल्जियम दूतावास एक पुल और लिंक के रूप में अपनी भूमिका निभाता रहेगा और चीन-बेल्जियम तथा चीन-यूरोप के बीच समझ बढ़ाने, आदान-प्रदान का विस्तार करने और सहयोग को गहरा करने में नए योगदान देगा।

वहीं, अलेक्जेंडर डी क्रू और लाहबीब दोनों ने अपने-अपने भाषण में कहा कि नए दूतावास का पूरा होना, चीन के साथ संबंधों को गहरा करने के बेल्जियम के ईमानदार इरादे को दर्शाता है। यूरोपीय संघ की घूर्णनशील अध्यक्षता संभालने के अवसर पर, बेल्जियम विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ बातचीत और सहयोग को मजबूत करने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button