रणदीप हुडा ने वीर सावरकर के नाम पर वीर रखा अपने नवजात घोड़े का नाम

रणदीप हुडा ने वीर सावरकर के नाम पर वीर रखा अपने नवजात घोड़े का नाम

मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर रणदीप हुडा ने पुणे से लौटते समय मुंबई और लोनावाला के बीच स्थित अस्तबल में अपने घोड़े से मुलाकात की।

रणदीप अपने पुराने घोड़े रोमेल से मिले, उनकी घोड़ी ड्रीम गर्ल, जिसके बच्चे होप का नाम रणदीप की मां आशा के नाम पर रखा गया है, के पास एक शिशु नर घोड़ा था, जिसे रणदीप ने पहली बार देखा था।

रणदीप बच्चे के साथ खेले और उसकी हृष्ट-पुष्टता, शालीन एथलेटिक्स और स्वभाव को देखकर क्रांतिकारी वीर सावरकर के नाम पर उनका नाम वीर रख दिया।

जब उनसे पूछा गया कि क्या नाम उनकी नवीनतम फिल्म ‘वीर सावरकर’ से प्रेरित है, तो रणदीप ने साझा किया, “आख़िरकार मुझे अपनी ड्रीम गर्ल के नए बच्चे को देखने का समय मिल गया.. वह बहुत प्यारा, एथलेटिक और शर्मीला है.. उसका नाम वीर रखा.. मेरी आशा की दूसरी किरण बहुत बड़ी हो गई है। वह बहुत भूरी और सुंदर हो गई है। मेरे रिटायर योद्धा रोमेल फार्म में भी एक अच्छा जीवन जी रहे हैं.. मैं धन्य महसूस कर रहा हूं।”

रणदीप हुड्डा अगली बार भारतीय स्वतंत्रता के सशस्त्र स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में दिखाई देंगे।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine