16GB रैम, 5600 mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor का ये खास फोन

16GB रैम, 5600 mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor का ये खास फोन

Honor ने अपने कस्टमर्स के लिए Honor Magic 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 5600mAh की बैटरी 16GB रैम और 50MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। आज हम यहां आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे।

चीनी ब्रांड Honor ने हाल ही में आपने कई डिवाइस को लॉन्च किया है। ऑनर X50 GT लाइनअप को हाल ही में पेश किया गया है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था।

अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिवाइस Honor Magic 6 pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने एक इंवेट में पेश किया गया है। आज हम आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

Honor Magic 6 Pro की कीमत

हॉनर मैजिक 6 प्रो को तीन स्टोरेज ऑप्शन पेश किया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 5699 युआन यानी लगभग 67,850 रुपये, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 6199 युआन यानी लगभग 72,476 रुपये और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज की कीमत 6699 युआन यानी लगभग 79,781 रुपये रखी गई है।

इस डिवाइस की प्री-सेल 11 जनवरी, 2024 को रात 9 बजे शुरू हो गई है। आप इस फोन को 18 जनवरी 2024 से ऑनर ऑनलाइन स्टोर, अधिकृत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनर एक्सपीरियंस स्टोर पर खरीद सकते हैं।

हॉनर मैजिक 6 प्रो 5 कलर ऑप्शन- लेक ब्लू, क्लाउड पर्पल, किलियन स्नो, बार्ले ग्रीन और वेलवेट ब्लैक में आता है।

Honor Magic 6 Pro की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Honor Magic 6 Pro में आपको 6.8-इंच FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है जिसका 2800×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1600nits और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है।

प्रोसेसर- हॉनर मैजिक 6 प्रो में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB+256GB, 16GB+512GB और 6GB+1TB विकल्प मिलता है।

कैमरा- ऑनर मैजिक 6 प्रो में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का अल्ट्रा-डायनामिक मैन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 180MP पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो कैमरा मिलता है।

इस फोन में आपको 50MP+TOF फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।

बैटरी- हॉनर मैजिक 6 प्रो में 5600mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

E-Magazine