रामलला के प्राणप्रतिष्ठा से पहले खिले कुम्हारों के चेहरे…

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रायबरेली में कुम्हारों के चेहरे खिल गए हैं। यहाँ कुम्हारों को एक लाख दियों के ऑर्डर मिले हैं। आगामी बाइस जनवरी को पीएम मोदी ने घर-घर दीप जलाने का आवाहन किया है। पीएम मोदी की अपील का ही असर है, कि रायबरेली में अचानक मिट्टी के दियों की मांग बढ़ गयी है।

यहाँ खाली सहाट के रहने वाले छोटेलाल कहते हैं फिलहाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसी सज्जन एक लाख दियों का ऑर्डर किया है। वह कहते हैं कि ऑर्डर का माल तो तैयार कर ही रहे हैं, लेकिन आम लोगों का भी दीयों को लेकर रुझान बढ़ा है। आम लोगों के रुझान को ही देखते हुए एक लाख दियों के अलावा चार लाख अन्य दियों की तैयारी है।

उनका मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगभग पांच लाख दिये बिक जायेंगे। वहीं दूसरे कुम्हार रामू प्रजापति कहते हैं कि सब राम जी की कृपा है। उनका कहना है कि सर्दियों के मौसम में गमलों को छोड़कर उनके पास कोई काम नहीं होता था। अब जबकि प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन लोगों को लाखों के दियों के ऑर्डर मिल रहे हैं तो यह प्रभु राम की कृपा ही है।

Show More
Back to top button