पापुआ न्यू गिनी में दंगों में आठ की मौत

पापुआ न्यू गिनी में दंगों में आठ की मौत

पोर्ट मोरेस्बी, 11 जनवरी (आईएएनएस)। पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में दंगों और अशांति के बीच कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार वेतन विवाद को लेकर पुलिस की हड़ताल के बाद सैकड़ों लोग राजधानी शहर की सड़कों पर उतर आए, इसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर सुपरमार्केट में लूटपाट हुई, जबकि कारों और दुकानों में आग लगा दी गई।

अशांति के परिणामस्वरूप, सरकार ने व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना को तैनात किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया, ”गुरुवार को एक रेडियो प्रसारण में राष्ट्रीय राजधानी के जिला गवर्नर पॉवेस पार्कोप ने दावा किया कि लूटपाट अवसरवादियों द्वारा की गई थी और कहा कि हमारे शहर में संघर्ष कुछ ऐसा है जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है।”

पार्कोप ने यह भी कहा कि “दुखद रूप से कुछ लोगों ने आज अपनी जान गंवा दी”।

अशांति फैलने से पहले पुलिसकर्मियों और लोक सेवकों ने बुधवार को संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जब उन्हें पता चला कि उनके वेतन में 50 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

प्रधान मंत्री जेम्स मारापे के अनुसार कंप्यूटर की गड़बड़ी के कारण लोक सेवकों के वेतन चेक से लगभग 100 डॉलर तक की कटौती की गई और प्रदर्शनकारियों के दावों को खारिज कर दिया गया कि सरकार कर बढ़ा रही थी।

बीबीसी ने मारापे के हवाले से कहा, “सोशल मीडिया ने इस गलत जानकारी, गलत सूचना को फैलाया।”

उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने इस बात का फायदा उठाया कि पुलिस सड़कों से नदारद है।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

E-Magazine